Uncategorized

नेहरू स्टेडियम में हुए कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवियों व शायरों ने देशभक्ति एवं भाईचारे का दिया संदेश

Spread the love

 

 

ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।कल्चर उत्सव के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम में कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल रहे।अध्यक्षता राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने की।कवि सम्मेलन व मुशायरे का आगाज अतिथियों द्वारा फीता काट एवं समारोह शमा कर किया गया।संचालन शायर अबरार काशिफ ने किया।आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को समर्पित इस कवि सम्मेलन में आए अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि कवि सम्मेलन एवं मुशायरों के आयोजनों से समाज में एकता व भाईचारे का संदेश जाता है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कवि सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का सम्मान किया।देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में दूरदराज से आए कवियों ने एकता एवं व देशभक्ति की अलख जगाई,जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।प्रसिद्ध शायर पॉपुलर मेरठी,शबीना अदीब,हास्य कवि अनिल अग्रवंशी,नदीम अख्तर,असरार चंडेरवी,मुमताज नसीम, अल्ताफ जिया,काशिफ रजा,सज्जाद झंझट,अलीम वाजिद,अल्तमश अब्बास आदि ने अपने शेरो शायरी व गजलों से खूब तालियां बटोरी।इस अवसर पर सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान,मेयर गौरव गोयल,विधायक हाजी फुरकान अहमद,ममता राकेश व वीरेंद्र जाति,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल, हंसराज सचदेवा,ईश्वर लाल शास्त्री,शाकिर अली,सुभाष सरीन,वीरेंद्र गुप्ता,जहीर अहमद,संजीव ग्रोवर,अमजद उस्मानी,काजी मोनिस,जाकिर हुसैन,मोहम्मद इरशाद,आजम खान,रफी सलमानी,मुकेश सैनी,हेमेंद्र चौधरी,नदीम मलिक,रियाज कुरैशी,रितु कांड्याल,शादाब साबरी,मनोज जयंत,हाजी गुलफाम अहमद,सलमान फरीदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *