रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्ययन मुनीश सैनी ने समस्त उपस्थित गणों को वित्त संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में हिंदी भाषा सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है। ओर पढ़ी जाती है वर्ष 1949 में हिंदी को हमारे देश में सर्वोच्च दर्जा प्राप्त हुआ और तब से हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा माना जाता है। उन्होंने सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर 14_15 सितंबर 2022 को दूसरा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन गुजरात के सूरत में आयोजित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ नकुल गुप्ता ने समस्त स्टाफ ,कर्मचारी एवं छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस हमें यह याद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हिंदी भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा में से एक भाषा है हिंदी दिवस पर ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र /छात्राओं द्वारा हिंदी निबंध प्रतियोगिता हिंदी टिप्पणी , आलेखन प्रतियोगिता , हिंदी भाषण, प्रतियोगिता आदि प्रस्तुत कि जिनका योजन आयोजन सफलता पूर्वक अंजलि रानी की देखरेख में हुआ बीएएमएस के प्राचार्य डॉ सुधीर लाड, परिजात पांडे, बीएड की प्राचार्य डॉ सरिता आर्य, नेहा अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र , डॉ सेठी, डॉ नरिंद्र कौर, डॉ अनिता, डॉ शाहनावाज, श्री बीo केo सिंह, पियूष भारती, अस्मिता ओझा, आरती रतोड़ी, तूबा खान, सपना गोस्वामी, विकास सैनी, मनीष पाल, विवेक गोस्वामी, रमेश शर्मा, रंजीत यादव, स्वाती पाल, अर्चना आदि उपस्थित रहे।