रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के पूर्व स्टार्टअप उत्तराखंड विजेता मनन वर्मा की नई पुस्तक को उपहार स्वरूप स्वीकार किया और अपना आशिर्वाद दिया| इसके अतिरिक्त 10 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख करने की घोषणा की साथ ही स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता भी 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपए किए जाने का ऐलान किया । इसके साथ ही एससी,एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिए जाने वाले मासिक भत्ते को 15 हज़ार से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर सुधीर नौटियाल निदेशक उद्योग उत्तराखंड, विनोद चमोली देहरादून के पूर्व मेयर और विधायक, अनुभव दुबे सह-संस्थापक चाय सुत्ता बार मौजूद रहे |