रिपोर्ट ब्रह्मानन्द चौधरी रुडकी
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के प्रयास से ग्राम कमेलपुर में 3 महीने से खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल ठीक हो गया है जानकारी देते हुए किसान मजदूर संगठन सोसायटी के जिला अध्यक्ष ( हरिद्वार) अरुण सैनी ने बताया की 5 दिन पहले मुझे शिकायत प्राप्त हुई। की गांव कमेलपुर में 3 महीने से सरकारी ट्यूबवेल खराब पड़ा है ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और अपनी समस्या बताइ लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्यूबवेल ठीक नहीं हो पाया इस समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष अरुण सैनी , जिला सलाहकार एडवोकेट दीपक और मोनू सैनी नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले और अपनी लेटर पैड के माध्यम से लिखित शिकायत अधिकारी को दी और 3 दिन के अंदर समस्या का निवारण करने के लिए कहा, अधिशासी अभियंता के आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी ने ट्यूबवेल को चालू करा दिया है। जिलाध्यक्ष अरुण सैनी, ने अधिशासी अभियंता को फोन करके धन्यवाद किया है। क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है ।और गन्ना बुवाई जोरों पर है।