Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar National Roorkee

मिशन कोई ना रहे बिमार के तहत ट्रस्ट कर रहा है गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक एवं मास्क,साबुन वितरित :साबरी

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भगवानपुर-24मार्च 2021 ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैन्सवाल भगवानपुर ने आज राजपुर गाँव में स्वास्थ जन जागरूकता(हेल्थ अवेयरनेस) कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया इस प्रोग्राम में गाँव के सैकड़ों गरीब बेसहारा मजदूर लोगों,महिलाओं,बच्चों ने हिस्सा लिया।
हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम में पधारे आचार्य डाॅ.अ.आर. ने सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा (फस्ट ऐड) के बारे में विस्तार से बताया।
और कैम्प में लोगों का चेकअप भी किया गया डाँ साहिब ने कैम्प में आये लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कभी घर में किसी को हार्ट अटेक की परेशानी हो जाये तो बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिये ख़ुद भी शान्त रहे और मरीज़ को भी शान्त रखे और मरीज़ को बार-बार ख़ासने को कहें और मरीज़ को कोई भी पेयजल ना दें जब तक चिकित्सक के पास जाए उसको हल्का हल्का पम्पिंग यानी सीने को दबाए आचार्य डॉ अ.आर. साहिब ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट हमेशा से इस तरह के कैम्पों का आयोजन कराकर लोगों को जागरूक करता रहता है हम इस ट्रस्ट का धन्यवाद वयक्त करते हैं।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ. साबरी अलीग ने कहा कि यह हमारे ट्रस्ट का हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम आज तीसरा प्रोग्राम है।
हमारे इन प्रोग्राम का उद्देश्य है कि हमारे देश का एक एक व्यक्ति स्वस्थ और स्वच्छ रहे और कोई भी बिमार ना रहे। और हमारे ट्रस्ट के यह प्रोग्राम मार्च,अप्रैल,मई तीन महीनों तक लगातार चलेगे गाँव गाँव जा कर सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे मे जागरूक करेगे।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने प्रोग्राम में आये सभी लोगों को मास्क,साबुन व सेनिटाइजर भी वितरित किया गया और सभी डाँक्टरो एवं लोगों का धन्यवाद वयक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस फ़िर से पाँव पसार रहा है हम आपस मे सावधानी बरते मास्क पहनकर रखे सोशल डिस्टेन्स का पुरा खयाल रखे खुद भी बचे ओरो को भी बचाएँ।
प्रोग्राम में ट्रस्ट के सभी सदस्ये एवं सन्नी,इसराना,खुर्शीद अली, शोक़ीन,नासिर,अन्जुम फ़ातिमा,नदीम,प्रवीण,अफरोज़ आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *