(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आपको बता दे की हाल ही में भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है। जिस पर किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने रुड़की में लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री का सम्मान किया, उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे जिन्होंने किसानों को उनका हक दिलाने के लिए बहुत बड़े-बड़े आंदोलन और बड़े-बड़े प्रयास किये,उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह एक बहुत ही विद्वान छवि के व्यक्ति थे जिन्होंने देश को विकासशील से विकसित करने के लिए अपने अथक प्रयास किए उन्होंने कहा कि आज वह रुड़की के साउथ सिविल लाइन स्थित में बनी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे और फूलों की माला पहनाकर व उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। वही इस अवसर पर साथ में पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी भी साथ में मौजूद रहे।


