रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
सलेमपुर राजपूताना रुड़की में मनोज सैनी के निवास पर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड की एक बैठक एवं सम्मान समारोह किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्म सिंह धीमान एवं जिलाध्यक्ष हरिद्वार अरुण सैनी को सम्मानित किया गया, किसान मजदूर संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी को फूल माला के जरिए प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को सुसज्जित कर जाहिर की ,सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है अपनी खुशी को जाहिर करते हुए एडवोकेट महक सिंह सैनी ने बताया कि अब संगठन तरक्की करने वाला है और नई नई ऊंचाइयों को छूने वाला है मास्टर दीपक लाखवान जी ने बताया कि संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा , समाजसेवी मनोज सैनी ने कहा सलेमपुर गांव का सौभाग्य है की किसान मजदूर संगठन में अरुण सैनी जिला अध्यक्ष बने ,एडवोकेट आमिर ने सभी को बधाई दी, राम कुमार चौहान जी ने संगठन को चलाने के बहुत सुझाव दिए, विक्रम सिंह सैनी ने संगठन से सामाजिक पीड़ा में भी साथ देने के लिए आग्रह किया ,कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्म सिंह धीमान पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन सैनी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुज भाई एडवोकेट आमिर एडवोकेट गौरव धीमान अक्षय विनोद ,अंकित ,नथीराम ,मास्टर दीपक लाखवान ,शाहरुख , राम कुमार चौहान, विक्रम सैनी ,एडवोकेट शेखर चौधरी, आजाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी, बबलू सैनी एव अनिक, सोनू, पप्पू विनोद |