रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बहादराबाद से धनोरी रोड स्थित पथरी रोह पर चलती बाइक से उतर कर एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी। महिला को नहर में कूदता देख बाइक सवार भी महिला को बचाने नहर में कूद गया। दो ऑटो चालकों ने बामुश्किल महिला और युवक को बचा लिया। बहादराबाद पुलिस ने दोनों को निजी वाहन से अस्पताल भेजा है। महिला और युवक देवर भाभी है। बुधवार सुबह निशा पत्नी जगदीश संजय पुत्र मुकंदी सिंह निवासी खाला टिहरा थाना सिडकुल गडमीरपुर से होकर बहादराबाद दवाई लेने जा रहे थे।
जैसे ही मोटर साइकिल पथरी रोह पुल पर पहुची। बाइक पर पीछे बैठी निशा चलती बाइक से उतरकर नहर में कूद गई। निशा के पीछे उसका देवर संजय उसे बचाने कूद गया। जबकि संजय को तैरना नही आता था। रास्ते से गुजर रहे दो ऑटो चालकों ने नहर से दोंनो को बामुश्किल बचा लिया। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि महिला दिमागी रूप से परेशान हैं। ऑटो चालक शाहरुख और परवेज निवासी गडमीरपुर ने दोनों को बचा लिया। दोनों को परिजनों के सुबुर्द्ध कर दिया है।