(जावेद अंसारी) पिरान कलियर / ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम हल्लू मजरा के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में नवनिर्वाचित शाइस्ता ने अपने समर्थको के साथ दरगाह साबिर पाक पहुंचकर चादर पोशी कर अमनो अमान की दुआ मांगी।इस मौके पर इनके साथ न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर इनके मीडिया प्रभारी आशिफ मलिक ने बताया है कि 5 अक्टूबर को भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम हल्लू मजरा में ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव हुए और 7 अक्टूबर को मतगणना में नवनिर्वाचित हुई प्रधान शाइस्ता ने दरगाह साबिर पाक में अपने सैकड़ों समर्थको के साथ पहुंचकर नियाज़ फातिहा व फूल चादर पेश की और अमनो अमान की दुआ मांगी गांव के विकास और तरक्की के लिए दुआ की।इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के सभी पत्रकार एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।