Uncategorized

पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कांग्रेस विधायका ममता राकेश पर किया पलटवार बोले कौन हैं अनपढ़ यह विधानसभा भागवनपुर की जनता करेगी तय

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।आपको बता दें कि आज झबरेड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने भगवानपुर की मौजूदा कांग्रेस विधायक पर अनपढ़ बोलने पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि उन्हें कोई हक नहीं है कि वह किसी को अनपढ़ बताएं उन्होंने कहा कि वह भगवानपुर क्षेत्र में अपनी बेटी करुणा कर्णवाल के साथ क्षेत्र का विकास कर रहे हैं जिसकी बौखलाहट में कांग्रेस विधायका ममता राकेश उनको अनपढ़ बताने का काम कर रही है। भगवानपुर की जनता आज जान चुकी है कि भाजपा सरकार आज क्षेत्र के विकास में तरक्की कर रही है उन्होंने कहा कि अब भगवानपुर की जनता विकास कार्यों को देखकर तय करेगी कि कौन पढ़ा लिखा है और कौन अनपढ़। इस मामले को लेकर देशराज कर्णवाल ने ममता राकेश विधायका को मानहानि का 100 करोड़ का नोटिस भी भिजवाया हैं। वही पूर्व विधायक देशराज करणवाल ने कहा कि अगर मैंने ममता राकेश को कुछ भी गलत कहा है तो उनके पास भी वीडियो है। और मेरे पास भी वीडियो है। तो वह भी मुझे मानहानि का नोटिस दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *