पिरान कलियर मंगलवार को कलियर मेहवड मार्ग पर वाल्मीकि समाज कांवड़ सेवा समिति की ओर से शिवभक्तों के लिए भीषण गर्मी में छबील लगाकर ठंडा शरबत कावड़ियों को पिलाया गया। वाल्मीकि समाज कांवड़ समिति के सदस्य दीपक चावरिया ने कहा कि जो लोग कावड़ लेकर हरिद्वार नहीं जा सकते उन्हें शिवभक्तों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा से भगवान शिव जी भी बेहद प्रसन्न होते। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से उन्हें काफी शांति मिलती है। उत्तराखंड पहुंचने पर हम सभी शिव भक्तों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। शिव भक्तों की लगातार प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है। हमें शिव भक्तों की संख्या की बढ़ोतरी को देखते हुए काफी खुशी का माहौल देखने को मिलता है। इस मौके पर फूलचंद बिरला सोनू बिरला, दिनेश, बिरला,विक्की, बिरला, राहुल, रवि ,सोनू , नरेंद्र सागर,राहुल,संजय,अंकित, सचिन,विशाल, शिवा, संजना, रेखा,मोनी,आदि मौजूद रहे।