रिपोर्ट:-ब्रहमानंद चौधरी
रुड़की के सुनहरा माधोपुर रोड नन्हेड़ा अनंतपुर गांव का मार्ग लंबे समय से चलने लायक स्थिति में नहीं है। वहीं पर पूर्व ग्राम प्रधान नन्हेड़ा अनंतपुर मवासीराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर का सार्वजनिक मार्ग है। और यह मार्ग कई गांव को जोड़ता है। रुड़की तक कई बार यह मार्ग बनाया भी जा चुका है। बरसात के दिनों में पानी की निकासी यहां नहीं हो पाती है। कुछ लोगों ने अपने घर के सामने इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल के द्वारा मार्ग को ऊंचा उठा दिया है। और रास्ते के साइड में पानी की नाली की निकासी को भी बंद कर दिया है। जिससे किसानों को गन्ना मील में अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ने को लादकर ले जाने में आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को और तहसीलदार एवं एसडीएम को भी लिखित में इसकी शिकायत की गई है। और लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिस व्यक्ति ने अपने घर के बाहर इंटर लॉकिंग टाइल्स के द्वारा मार्ग को ऊंचा उठाया हुआ है। उस व्यक्ती को लोक निर्माण विभाग के द्वारा नोटिस भी दिया गया है। लेकिन अभी मार्ग उसी स्थिति में पडा हुआ है। जब इसकी जानकारी मीडिया ने लोक निर्माण के आला अधिकारियों से ली तो उन्होंने जानकारी में बताया कि जो रास्ता ऊंचा उठाकर बनाया गया है। वह बिल्कुल गलत है। और नियम के विरुद्ध है। हमने ऊंचाई वाले रास्ते को सही करने के लिए नोटिस भिजवा दिया है। जल्द ही जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान मवासीराम, राम प्रसाद, मुख्त्यार, इरशाद, जिंदा, मोबिन, रिजवान, गयूर,अल्लाहदिया, शाहिद हाजी,इमरान,ओमपाल, अकरम, शाहिद, हरचंद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।