रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।पुण्य शलोका की धनगर वंशीय देवी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के चरणों में पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजराज पाल पूर्व प्रधान एवं दीपिका राठौर साथ ही रीता सैनी मंडल अध्यक्ष ज्वालापुर पश्चिम के द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निखिल पाल एवं संचालन कुलदीप सनी ने की दीपिका राठौर ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जीवन परिचय को संक्षिप्त मैं बताया और समाज के वरिष्ठ जनों ने श्रीमती गीता सैनी मंडल अध्यक्ष ज्वालापुर पश्चिम के माध्यम से समाज के वंचित धनगर संवैधानिक अधिकार सरकार द्वारा दिलाने का आग्रह किया जिसमें दीपिका राठौड़ द्वारा समाज को आश्रस्ता किया गया मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर समाज की अगुवाई में गहनता से चर्चा की जाएगी।इस कार्यक्रम में उपस्थित गजराज पाल ,मिथलेश पाल ,रीता सैनी, जय भगवान सैनी ,अंजना सैनी, दीपिका राठौर ,कुलदीप सैनी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा ,पवन पाल धनगर जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया धनगर , सोनू कश्यप, सचिन ,पंकज पाल ,निखिल पाल,अर्जुन ,आदेश जिला अध्यक्ष सैनी महापंचायत संगठन, मनोज पाल, लोकेश ,राकेश ,संदीप ,सचिन सर्व समाज के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।