(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की । राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा रुड़की द्वारा, युवा मतदाता पर एक कार्यक्रम नगर निगम रुड़की में किया गया यह अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि युवा एक ऐसा समय है जब सभी सपने बड़े हो जाते हैं और हर किसी का दिल उत्साह से भरा होता है, युवा शक्ति वह शक्ति होती है जिसे हमें सही दिशा में ले जाने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि हमारे युवा शक्ति को पता है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरा देश विकास के पद पर चल रहा है उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि हमारी युवा शक्ति का उपयोग समाज के लाभ के लिए होना चाहिए, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने लक्षयो की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी,भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने कहा कि युवा दिवस हमें यह सिखाता है कि हालात जैसे भी हो हमें कभी भी अपने सपनों को छोड़कर हर नहीं माननी चाहिए, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश युवा पदाधिकारी मोहित राष्ट्रवादी, जिला के युवा महामंत्री नीतू सिंह, गोविंद पाल ने किया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मंडी समिति अध्यक्ष डॉ मधु, राजकुमार कसाना, भीम सिंह, सावित्री मंगला , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी। पंकज नंदा, आईटी प्रभारी सुशील रावत,प्रतिभा चौहान, हिमांशु शर्मा, विवेक चौधरी, हेमा बिष्ट ,डॉक्टर नवनीत शर्मा, संजय अरोड़ा, सचिन तनेजा, नोमान, कुशार्ग गर्ग, सुमीत चौहान,आर्यन त्यागी आदि भाजपा पदाधिकारी गण , कार्यकर्ता काफी संख्या में विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे।