रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर निगम में गणतंत्र दिवस निगम कर्मचारियों के बीच झंडारोहण के समय मेयर गोयल ने कहा कि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चाहिए कि वह यह प्रण लें कि हम संविधान और देश की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक और ईमानदार रहेंगे,यही हमारे देश और प्रदेश की सफलता का मूल मंत्र है।उनके द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर दर्जनों निगमकर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड में रुड़की नगर निगम दूसरे स्थान पर स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में रुड़की प्रथम स्थान प्राप्त करें यह संभव हो सकता है नागरिकों के सहयोग से।नगर की हालत को सुधारने में हम सभी मिलजुल कर सहयोग करें।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला द्वारा सभी निगम कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,गुरुदयाल सिंह जेई, प्रेम कुमार शर्मा,मोहन सिंह, अनुज कुमार शर्मा,महिपाल राणा,मोहम्मद कय्यूम, अजहरुद्दीन,जनक कुमार, असगर अली,पार्षद डा.नवनीत शर्मा,अनूप राणा,विवेक चौधरी,वीरेंद्र गुप्ता,शक्ति राणा,मंजू भारती,हेमा बिष्ट,संजीव राय,रमेश जोशी,मोहसिन अल्वी,विजय सिंह रावत, मनोज कुमार,राकेश गर्ग,पंकज सतीजा,चंद्रचारू नितिन त्यागी,चौधरी धीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।