रिपोर्ट :-ब्रहमानंद चौधरी रुड़की
इसमें मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि किसान वोट मांगने आने वाले नेताओं से एमएसपी गारंटी कानून बनवाने की मांग करें। इस आवाज को हर घर तक पहुंचा दें जिससे केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाने को मजबूर हो जाए।
चिंतन शिविर में पहुंचे सरदार वीएम सिंह ने कहा कि गांवों में किसानों के बीच इस कानून को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए दीवारों पर नारे लिखें और प्रभात फेरियां भी निकालें। कहा कि सरकार हिलेगी तो यूपी से हिलेगी। ऐसे में उन्होंने यूपी के सहारनपुर की एक नंबर विधान सभा सीट से किसानों को जागरुक करने की मुहीम शुरु की है। दो बार के लोक सभा सदस्य रहे राजू शेट्टी ने कहा कि लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का वादा करके भाजपा सरकार में आई थी लेकिन एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि पिछले बीस साल में 3.96 लाख किसानों ने कर्ज के तले दबकर आत्महत्या की है। यह केंद्र सरकारों के लिए डूब मरने की बात है। किसान मजदूर यूनियन लठैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पुंडीर ने कहा कि किसान अब अपनी फसलों को औने पौने दामों में नहीं लुटाएगा। किसान जेल जाने से नहीं डरता है। चाहे कोई भी आंदोलन करना पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे। अध्यक्षता भाकियू वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा और संचालन सुशील कांबोज एवं अनिल राणा ने किया। शिविर में अब्दुल वाजिद, वीरेंद्र राणा, कुशल सिंह कांबोज, सुशील यादव, राजबीर कांबोज, डा सोमबीर सैनी, बिल्लु राणा, रौनक राणा, संदीप राणा, डा देवराज सिंह पुंडीर, कारी रिहान आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।