रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
झबरेड़ा। उत्तराखंड सरकार के अपर सचिव ओमकार सिंह ने कहा कि कुंजा बहादुरपुर से 200 वर्ष पूर्व पहली क्रान्ति शूरु हुई थी। आज हम उन शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए गौरवान्वित हो रहे है। यह क्रांति इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है वही डिग्री कालेज का मामला भी आगे बढ़ रहा है
कुंजा बहादुरपुर में शहीद राजा विजय सिंह स्मारक पर राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि वह राज्य सभा तक कुंजा बहादुरपुर की कुर्बानी को उठाएगी। क्षेत्र को आन बान शान के लिए लोगो निराश नहीं करूंगी।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि देश प्रेम से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में पहुंच कर वह अपने को धन्य समझ रही है। शहीद राजा विजय सिंह के नाम से छात्र वृति चलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। कुशाग्र बुद्धि वाले छात्रों को उनके नाम से सहायता मुहेया कराने की योजना पर कार्य करना होगा। इकबालपुर मार्ग का नाम शहीद राजा विजय सिंह के नाम से रखा जायगा। उन्होंने घोषणा की कि शहीद स्मारक के सौन्दर्यकरण के लिए विधायक निधि से 5से दस लाख की धनराशि जारी की जायेगी।सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि शहीदी के प्रति जागरूकता होनी जरूरी है।इस दौरान यशवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, विजय कुमार, अनीता प्रधान, टीटू डीडीसी, रोहतास आर्य, अनिल कुमार, मांगेराम, चंकी गुर्जर, अंकित चौधरी, रोहतास आर्य,राजेंद्र सिंह, जय सिंह, सागर सिंह, अंतरपाल, राजू, साधुराम, प्रमोद, कुक्कू, रामकुमार, पवन तोमर, विधायक अतुल प्रधान अमरीश अधाना कोच ओलंपिक नरेंद्र तोमर व राम कृपाल आदि ने शाहदो को श्रद्धांजली दी।