Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की, अंतिम दिवस के बेला में प्रातः काल गुरु दीक्षा का कार्यक्रम रहा,उसके उपरांत गुरु पूजन देश विदेश से आए सभी शिव भक्तों के द्वारा बड़े ही आनंद के साथ मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की हरिद्वार में चल रहा पंच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रतिदिन सभी शिव भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जीवनदी पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के मार्गदर्शन में नित्य प्रति उत्सव संपन्न हुआ नित्य प्रति प्रातः काल की बेला में 40 हनुमान चालीसा के पाठ शिव जी का अभिषेक यज्ञ आज कार्यक्रम हुए आज अंतिम दिवस की बेला में प्रातः काल गुरु दीक्षा का कार्यक्रम रहा उसके उपरांत गुरु पूजन देश विदेश से आए सभी शिव भक्तों के द्वारा बड़े ही आनंद के साथ मनाया गया और गुरु पूजन के उपरांत भंडारे का कार्यक्रम रहा आज का भंडारा श्री शिव कुमार धीमान जी की तरफ से रहा सभी शिव भक्तों ने बड़े ही अनुशासन के साथ बड़े ही भाव के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम में उपस्थित रहे सुरेंद्र तायल मेरठ से मुकेश, सिंघल मोदीनगर ,विनीत श्रीवास्तव दिल्ली, ब्रह्मपाल जलालाबाद,अरविंद गुरुग्राम, शिव कुमार मिश्रा लखनऊ, आदेश शुक्ला कानपुर, शिव शंकर द्विवेदी कानपुर,कीर्ति सिंह हरदोई, लंबोदर झा शक्तिनगर, भास्कर दत्त त्रिपाठी इंदौर, आदि भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *