रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की हरिद्वार में चल रहा पंच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रतिदिन सभी शिव भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जीवनदी पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के मार्गदर्शन में नित्य प्रति उत्सव संपन्न हुआ नित्य प्रति प्रातः काल की बेला में 40 हनुमान चालीसा के पाठ शिव जी का अभिषेक यज्ञ आज कार्यक्रम हुए आज अंतिम दिवस की बेला में प्रातः काल गुरु दीक्षा का कार्यक्रम रहा उसके उपरांत गुरु पूजन देश विदेश से आए सभी शिव भक्तों के द्वारा बड़े ही आनंद के साथ मनाया गया और गुरु पूजन के उपरांत भंडारे का कार्यक्रम रहा आज का भंडारा श्री शिव कुमार धीमान जी की तरफ से रहा सभी शिव भक्तों ने बड़े ही अनुशासन के साथ बड़े ही भाव के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम में उपस्थित रहे सुरेंद्र तायल मेरठ से मुकेश, सिंघल मोदीनगर ,विनीत श्रीवास्तव दिल्ली, ब्रह्मपाल जलालाबाद,अरविंद गुरुग्राम, शिव कुमार मिश्रा लखनऊ, आदेश शुक्ला कानपुर, शिव शंकर द्विवेदी कानपुर,कीर्ति सिंह हरदोई, लंबोदर झा शक्तिनगर, भास्कर दत्त त्रिपाठी इंदौर, आदि भक्त उपस्थित रहे।