रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रोटरेक्ट क्लब जेनेसिस द्वारा विश्व रोटरेक्ट सप्ताह के अंतर्गत भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब जेनेसिस के सदस्यों ने कुछ खाने का समान गरीबों में वितरण किया रेलवे स्टेशन ,गणेशपुर पुल ,नया पुल शेरपुर , इत्यादि जगह क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने भोजन वितरण किया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष माणिक्य वाधवा ने कहां की रोटरेक्ट क्लब जेनेसिस विश्व रोटरेक्ट के द्वारा लगातार क्षेत्र में सेवाएं देते रहेंगे वही जिन गरीबों को खाने का सामान बांटा गया उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद वक्त किया कार्यक्रम मैं उपस्थित संयोजक चिराग ठाकुर,प्रांशु मल्होत्रा ,नमन सचदेवा ,अंकित सैनी अन्य टीम के सदस्यों का सहयोग रहा।