रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज दिनांक 19 दिसंबर 2021 को विशाल समता सत्संग का आयोजन समता बलौली आश्रम छछरौली में हुआ। जिसमें अनेक प्रदेशों के प्रेमियों ने भाग लिया और ईश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। वहीं पर समता सत्संग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट पूर्व जज चीफ कन्वीनर एनएचआरसी डॉ. आनंद वर्धन जी ने की समता सत्संग मे निम्न स्थानों से भक्त पधारें कुरुक्षेत्र,यमुनानगर,अंबाला, करनाल ,पोंटा साहिब ,नहन रुड़की,दिल्ली,पंचकूला से भक्तों ने सत्संग में भाग लिया और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग के पश्चात गुरु लंगर व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य संगीतकार विशेष तौर पर गुरुदेव ,बलदेव और अन्य अनेक प्रेमियों ने उसमें अपने भजन के द्वारा सत्संग में आई हुई संगत को निहाल किया। ओम सत्यम सर्वदा ।