रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के समापन व विश्व रोट्रेक्ट दिवस के उपलक्ष्य में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनमोहन शर्मा जी द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा समाज सेवा से संबंधित कार्य किये जाते है रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के किये जा रहे कार्यों के सराहना की।उन्होंने बताया कि रोट्रेक्ट इंटरनेशनल अपना 53 वी
वर्षगांठ मना रहा है ।भोजन वितरण रेलवे स्टेशन , नगर निगम , पुल पर और रेलवे स्टेशन के समीप कुष्ठ आश्रम में किया गया। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के संस्थापक विजय अरोड़ा , अध्यक्ष आकाश जैन ,कार्यक्रम संयोजक विभोर सेठी , शुभम शर्मा , गुरदीप सिंह पाहुजा ,गौरव शर्मा , ईशान गोयल , प्रयागराज उपस्थित रहे।