रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
संत निरंकारी मंडल के तत्वधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से उप जिला अधिकारी अंशुल सिंह के आदेशानुसार, उप जिला चिकित्सालय की ओर से और मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशा- निर्देश से वैक्सीनेशन केंद्र का आई एम निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच रुड़की में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्रांच के मुखी जगदीश चंद्र एवं संचालक नरेश कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें सभी आसपास के 18 आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए जगदीश चंद्र मुखी ने कहा की वैक्सीन जन जन तक पहुंचाई जाए ,अधिक से अधिक निरंकारी भक्तों तथा अन्य लोग ने भी वैक्सीन लगवाए। इसके अतिरिक्त निरंकारी मिशन सदैव मानवता की सेवा में सर्वोपरी रहा है । कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु मिशन द्वारा देशभर के सत्संग भवनों को कोविड-19 सेंटर के रूप में परिवर्तित करके सरकार को उपलब्ध कराया गया। जिसमें मरीजों की खाने पीने की उचित व्यवस्था मिशन द्वारा एवं मेडिकल सुविधाएं जैसे डॉक्टर ,नर्स, मेडिकल, इक्यू पेमेंट दवाइयां आदि सरकार को उपलब्ध कराई गई।
इस कैंप में वैक्सीनेटर सूर्य प्रताप, वेरी फायर अरविंद चमोला, मुखी जगदीश चंद, संचालक नरेश कुमार, शिक्षक चंद्रशेखर कोठारी, देवेंद्र कुमार , अमिता आहूजा, सुनील कुमार, प्रशांत डबराल, नरेश गुप्ता ,सुभाष गुप्ता ,रतनलाल, मोनिका इंचार्ज, राजेश गुप्ता, अदिती सैनी आदि मौजूद रहे।