Haridwar

ट्रस्ट कर रहा है गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक :साबरी

Spread the love

ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैन्सवाल भगवानपुर ने आज दौड़बसी गाव में स्वास्थ जन जागरूकता(हेल्थ अवेयरनेस) कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया इस प्रोग्राम में गाँव के सैकड़ों गरीब बेसहारा मजदूर लोगों,महिलाओं,बच्चों ने हिस्सा लिया।
हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम में पधारे न्यू लाईफ़ केयर नर्सिंग होम के ऑनर डाॅ.एम मलिक ने सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा (फस्ट ऐड) के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमे कभी भी बिमारी से घबराना नहीं चाहिये बल्कि अगर किसी को हार्ट अटेक की परेशानी हो जाये तो सबसे पहले मरीज़ के आसपास शान्त माहौल बनाए। मरीज़ को तरल पदार्थ बिलकुल ना दे उसको पम्पिंग यानी सीने को हल्का हल्का दबाए डाॅ साहिब ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कैम्पों से लोगों में बहुत जागरूकता होती हैं ट्रस्ट बहुत ही बहतर कार्य कर रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने कहा कि यह हमारे ट्रस्ट का हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आज दुसरा प्रोग्राम है और यह प्रोग्राम कृष्णा इन्टरप्राजेस नई दिल्ली के सहयोग से हो रहा है और मार्च अप्रैल मई तक चलेगा गाँव गाँव जा कर सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे मे जागरूक करेगें।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम अ साबरी ने प्रोग्राम में आये डाँक्टरो एवं सभी लोगों का धन्यवाद वयक्त करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट आपका अपना है और यह हमेशा आपका खयाल रखता है और आगे भी इसी प्रकार लोगों की सेवा करने में समर्पित रहेगा।
प्रोग्राम में ट्रस्ट के सभी सदस्ये एवं बालेश देवी, मास्टर जाबिर अली, रहीस,मास्टर टिंकू गोतम जी,तनुजा,नदीम आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *