रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
भगवानपुर ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गरीबों बेसहारा परिवारों, किरायेदारों एवं विधवा महिलाओं को ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम अ साबरी की अध्यक्षता में राशन वितरित किया गया ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने सभी लाभार्थियों को राशन देते हुए कहा कि हमे उम्मीद है कि आप सभी ने वैक्सीन लगवा ली होगी अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जितनी जल्दी हो सके आप वैक्सीन आवश्यक लगवा लिजीए और अपने आस पास के सभी लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे और बिना वजह के घर से बाहर ना निकले और जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और जितना जल्दी हो सके अपना जरूरी काम निपटा कर घर के अंदर वापस आ जाएं घर आते ही सबसे पहले हाँथो को अचछे से साबुन से धोएं घर के अंदर रहकर ही हम करोना को हरा सकते हैं हमारी जीत हमारे देश की जीत होगी और हम अपने देश भारत से कोरोना वायरस को तभी भगा सकते हैं जब हम अपने घरों के अंदर लाकडउन का पालन करते हुए रहेंगे और अपनी और अपने बच्चों की आस पास पड़ोस की साफ सफाई का पूरा पूरा ख्याल रखें।
राशन किट में चावल आटा आलू दाल चीनी चाय की पत्ती रिफाइंड आलू प्याज़ साबुन डिटर्जेंट पाउडर हैंड वॉश और मास्क आदि सामग्री रखी गई।
बीती रात सिकरोढ़ा से फ़ोन करके अवगत कराया कि उनके गांव में एक व्यक्ति काफ़ी टाईम से बिमारी से झुज रहा है घर में पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं कोई आमदनी का जरिया नहीं है उपर से लॉक डाउन चल रहा है यह व्यक्ति राशन/खाने पीने को लेकर काफी परेशान हैं ये सुचना मिलते ही फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी आनन फानन रात में उस परिवार के यहां पका हुआ भोजन एवं सुखा राशन पहुंचाया व्यक्ति से मिलने के बाद और जानकारी प्राप्त हुई कि पिछले छह दिनों से उसकी बेटी बहुत बिमार है लेकिन स्थिति अच्छी ना होने के कारण बेटी को दवाई भी नहीं मिल पा रही है ट्रस्ट के फ़ाउन्डर तभी गाँव के एक डॉक्टर से मिलकर बच्ची को दवाई दिलाई और व्यक्ति से कहा कि आप परेशान ना हों आपकी बिमारी का इलाज भी ट्रस्ट के माध्यम से करया जायेगा और हर संम्भव मदद की जाएगी।