Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कलियर एएसडीएम रुड़की पूरण सिंह राणा ने हज हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदो के साथ बैठक लेकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगो में जागरूकता के लिए प्रेरित किया

Spread the love

 

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

उन्होंने अपील कि वह वैक्सीनेशन के लिए समाज में भी जागरूकता लाने का काम करें। लोगो से वेक्सीन लगाने की अपील करें।
मंगलवार को हज हाउस में आयोजित बैठक में एएसडीएम रूड़की पूरण सिह राणा ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली और सभी सभासदो सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों की बैठक की। जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाना हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाती है और यदि होता भी है, तो वह जान के लिए खतरनाक नहीं बन सकता। उन्होंने सभी से कहा कि वह समाज में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। उनका कहना था कि ऐसा करके वह समाज की सेवा करेंगे। एएसडीएम का कहना था कि सरकार हर स्तर पर कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। वैक्सीन लगवाना भी इसी का एक हिस्सा है। एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि कोरोना वैक्सिन की जागरूकता के लिए बैठक की गई जिसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है और मस्जिद के मौलाना भी अपनी-अपनी मस्जिदों में एनाउंसमेंट कर लोगो को वैक्सिन के लगवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने व्यपारियो से भी अपने प्रतिष्ठान पर वैक्सिनेशन करने बाद बैठने की अपील की हैं। अगर व्यापारी बिना वैक्सिनेशन अपने प्रतिष्ठान पर पाया जाता हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली, थानाध्यक्ष धर्मेद्र राठी, ईओ विनोद कुमार श्रय, सभासद गुलशाद सिद्दीकी, सभासद नाजिम त्यागी, प्रधान इस्तेकार अली, अकरम साबरी, सभसाद, प्रवेज मलिक, दानिश सिद्दीकी, दिलशाद, गुलफाम साबरी, भूरा, मोहम्मद अहसान, गौरव निषाद,गौरव पाल, डॉ. शहजाद, इंतजार राणा, सफिक, रईस अहमद, कल्लु त्यागी, आगनबाडी सुमन लता, तरन्नुम आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *