
रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक उमेश कुमार सदन के अंदर जमकर गरजे। विधायक उमेश कुमार ने किसानों की पीड़ा उठाते हुए अपना वक्तव्य शुरू किया ।इसके बाद उमेश कुमार ने सिंचाई विभाग पर बड़े घोटालो के आरोप लगाए। उमेश कुमार ने कहा कि विभाग ठीक बरसात से पहले करोड़ो के काम शुरू करवाता है और इसके बाद बरसात में उसको आपदा के नाम पर ठिकाने लगा दिया जाता है। उन्होंने सदन में इस करोड़ो रुपए की घोटाले की जांच करने की मांग उठाई। विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधिकारी इतने बड़े लाट साहब हैं कि विधायको तक का फोन नही उठाते तो जनता का फोन उठाना तो दूर की बात है। विधायक उमेश कुमार यहीं नही रुके उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी किसी मंत्री का दौरा क्षेत्रों में होता है तो मंत्री, स्थानीय विधायक को सूचित तक नही करते और कार्यकर्ताओं से ही घिरे रहते हैं ऐसे में जनता के महत्वपूर्ण कार्य नही होते। उन्होंने भाजपा के मंत्रियों पर अन्य दलों और निर्दलियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।

