
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान समाजसेवी एवं युवा समाजवादी नेता डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला ने पूरी बांगरमाऊ विधान सभा में पिछले २ महीनों में ५० से भी ज्यादा मेडिकल कैंप लगाकर ५००० परिवारों को कोरोना से लड़ने के लिए ताक़त वर्धक दवाइयाँ तथा मास्क और सैनीटाईज़र का वितरण किया जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाये ।
बांगरमाऊ नगर में उन्होंने तीन मेडिकल कैंप लगाकर करीब १०००-१२०० बांगरमऊ निवासियों को दवाइयों का वितरण किया | यह कैंप प्रेमगंज, कशीराम गली और मुकरियान सब्जी मण्डी में लगाए गए |
इन कैम्पों के बारे में बताते हुए डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि करोना से लड़ाई में वो अपनी कर्मभूमि बांगरमाऊ की जनता के साथ खड़े हैं और उन्हें ख़ुशी है की ५००० परिवारों को करोना से लड़ने में मदद करने का लक्ष्य आज पूरा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इन कैम्पों की प्रेरणा उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाह्न से मिली और उनका मार्गदर्शन पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी तथा समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जी ने किया | इस मौके पर उन्होंने बाँगरमऊ की जनता से मास्क पहनने और सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने की अपील की जिससे बाँगरमऊ तीसरी लहर के प्रकोप से बच सके |
बाटे गए मेडिकल किट्स में दवाइयों समेत, १० मास्क, सैनीटाईज़र, मल्टी-विटामिन, ज़िंक की गोलियाँ, विटामिन – c की गोलियाँ, साबुन इत्यादि है।
इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाती विभाग के बांगरमऊ ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मज़दूर सभा के नगर अध्यक्ष राजा भैया, संदीप दिक्षित, डा. जगदेव गौतम, डा. तस्कीन, काशिफ, आसिफ, रज़ा, बबलू यादव, रणवीर कुशवहा, विनोद, धर्मेंद्र सिंह, किशन यादव तथा अन्य साथी मौजूद थे।

